खेल को खेल भावना से खेले : विनीत मिश्रा
मधुबन। विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर (कमल सागर) में क्रिकेट मैच का उद्घाटन मु.सिं.या.युथ ब्रिगेड सपा उत्तर प्रदेश के सचिव विनित मिश्रा ने फीता काटकर किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच मयारी बनाम रामपुर खेला गया। जिसमें मयारी ने रामपुर को पटखनी दी। अपने सम्बोधन में सपा नेता विनित मिश्र ने खेल को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए। वे विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर समाजवादी पार्टी के नीतियों और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल के समय प्रदेश में अभूतपूर्व विकास के बारे में बताया।
इस अवसर पर ओमशंकर मिश्र, राहुल निषाद, मनीष सिंह, शैलेश राका आदि साथी उपस्थित रहे।