खुरहट में स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी अभियान
मऊ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (खुरहट) में स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफाई अभियान में हिस्सा लेते मुहम्मदाबाद गोहना के विधायक श्रीराम सोनकर। उन्होनें समाज को साफ – सुथरा रखने के लिए सबको प्रेरित किया ।