अपना जिला

क्षेत्र पंचायत के कार्यों में धांधली के खिलाफ बीडीसी सदस्यों का धरना

मधुबन,मऊ। फतहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र में फर्जी तरीके से क्षेत्र पंचायत द्वारा करोड़ों रूपये का फर्जी भुगतान का मामला तूल पकड़ने लगा है। दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद होकर कस्बा स्थित ब्लाक मुख्यालय पर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी के दिए गए आश्वासन के बाद पत्रक देकर धरना-प्रदर्शन पांच बजे समाप्त किया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख एश्वर्या यादव पर मनरेगा के सारे नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम धन के बंदरबाट का आरोप लगाया।बीडीसी सदस्यों ने विकास खण्ड में कार्यरत एक बाबू को इस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया। इससे हम लोग आहत और सहमे है। गांवों के विकास के लिए आये धन का हम लोग बंदरबांट नहीं होते देख सकते। इस लिये शासन इसका संज्ञान लेकर उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को दंडित करने के साथ धन की रिकवरी कराने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।
मांगों में प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख एश्वर्या यादव द्वारा अभी तक कराए गए सभी कार्यों की एक टीम गठित करके निष्पक्ष जांच हो तथा जांच में दोषी पाए जाने पर विधिक कार्यवाही, इनके द्वारा वर्तमान समय मे जितने कार्य की स्वीकृति दी गई है उस पर तत्काल प्रभाव से रोक, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की टीम के सामने जांच की कार्यवाई और जांचकर्ताओ से प्रमुख या उनके गुर्गों को दूर रखे जाने जिससे जांच प्रभावित न हो आदि मांगे शामिल है। धरना-प्रदर्शन में सावन कुमार, रामबचन, योगेश चतुर्वेदी, ममता, रीना, उषा देवी,हरिंद्र यादव, वकील चौहान, श्रवण कुमार, रामसोच, मुनिया देवी, अमरबहादुर, बांकेलाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *