क्रिकेट मैच में जिलाधिकारी इलेवन ने डॉक्टर इलेवन को हराया
मऊ, 02 जुलाई। जिलाधिकारी इलेवन एवं डाक्टर इलेवन के बीच डा0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट स्टेडियम में क्रिकेट मैच सम्पन्न हुआ। सबसे पहले टास जीतकर डाक्टर एलेवन के कप्तान डा0 संजय सिंह द्वारा बैटिंग करने का निर्णय लिया गया और निर्धारित बीस ओवर में उनसठ रन बनाये जिसके पश्चात जिलाधिकारी इलेवन ने निर्धारित बीस ओवर के पहले ही तीन विकेट खोकर जीत दर्ज की। जिलाधिकारी इलेवन के कप्तान जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार द्वारा ट्राफी ग्रहण की गयी। मैन आफ दी मैच संयुक्त मजिस्ट्रेट कुमार हर्ष रहें तथा बेस्ट वैस्टमैन एस0डी0एम0 सदर रहें। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं जिलाधिकारी द्वारा पहले ओपनिंग की गयी। उक्त टीमों में डाक्टर सुजीत सिंह, डा0 अजय सिंह तथा जिलाधिकारी इलेवन में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, एस0डी0एम0 मु0बाद गोहना, रजनीश सिंह, मनीष सिंह सहित सभी अधिकारी एवं डाक्टर उपस्थित रहें।