कौन बनेगा नपा का चेयरमैन, अरशद बनाम तैय्यब में सोशल मीडिया पर जमकर चल रही हार-जीत व तू-तू, मैं-मैं
(आनन्द कुमार)
मऊ। नगर निकाय चुनाव की तारीखें अभी तय नहीं हो पाई हैं लेकिन नवंबर में चुनाव कराने की सुगबुगाहट से मऊ जनपद के एकमात्र नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन में चुनाव को लेकर इस समय गर्माहट कुछ ज्यादा तेज हो गयी है। यह गर्माहट राजनीति के मैदान में कम सोशल मीडिया के मैदान में कुछ ज्यादा ही चल रही है और सोशल मीडिया के इस मैदान में कौन बाजी मार रहा है, कौन हार रहा है, यह चर्चा बदस्तूर जारी है। लेकिन इस चर्चे में भाजपा कोसों दूर है अभी चर्चा है तो सिर्फ दो पूर्व चेयरमैनों के बीच। जिसमें पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल व पूर्व चेयरमैन तैय्यब पालकी शामिल है। वैसे तो तैय्यब पालकी को सदर विधायक मोख्तार अंसारी का आशीर्वाद पहले ही मिल चुका है बाकी है तो सिर्फ हाथी की सवारी। वैसे यह भी दावे के साथ कहा जा सकता है कि तैय्यब पालकी को बहुजन समाज पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ना तय है। अरशद जमाल समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार होने के फिराक में है वैसे तो सपा से बहुत से नेता टिकट की दावेदारी में लगे हैं लेकिन अरशद जमाल की दावेदारी को लोग मजबूत मान रहे हैं।
चुनाव की तारीखें भले ही तय नहीं हो पायी है लेकिन सोशल मीडिया पर मऊनाथ भंजन नगर पालिका परिषद के चुनाव का तापमान कुछ ज्यादा ही गर्म है। नगर पालिका का कौन बनेगा चेयरमैन चर्चा ए खास में अरशद बनाम तैयब की सोशल मीडिया पर जमकर हार-जीत, समर्थकों की तू-तू, मैं-मैं व तकरार के साथ, अपने-अपने नेताओं की ताजपोशी के दांवे के अलावा घोटाला व विकास की बातों के साथ वादा और तंज की बाते जारी है। ऐसे में कौन चेयरमैन बनेगा, कौन नहीं यह तो सिर्फ इन दो नेताओं के समर्थकों की कयाशबाजी है असली खेल और कौन होगा बाजीगर यह तो भाजपा के चेहरे के बाद ही कुछ-कुछ पता चल पाएगा। हां इतना जरूर है कि अरशद और तैय्यब के समर्थकों के बीच अपने-अपने नेता के प्रति सोशल मीडिया पर जो शब्दों का जंग चल रहा है उस पर दोनों नेताओं को ध्यान देने की जरूरत है कि राजनीति की बाते व समर्थको की तू-तू, मै-मैं कहीं आपसी सम्बंध न खराब कर दे इससे चेतने की जरूरत है। साथ ही समर्थकों को भी सोशल मीडिया पर अपनी अभिव्यक्ति के समय धैर्य बरतने व गलत शब्दों के प्रयोग से बचने की जरुरत है।
Apki bat se sahmat hu. Tyyab ko b social media m akr seedhe smvad krna chahiy. Mgr bat rajnitik ho k n niji
Right