अपना जिला

कोचिंग निकला छात्र संदिग्ध परिस्थिति में गायब, सायकिल तालाब में मिली

पहसा। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बुढ़ावे गांव निवासी पूर्व प्रधान का पुत्र बुधवार की सायं कोचिंग के लिए निकला। देर सायं तक पता न चलने पर परिजनों द्वारा खोजनबीन करने के बाद पुलिस को छात्र के गायब होने की सूचना दे दी है। गुरुवार की सुबह अलीनगर गांव के समीप स्थित सड़क के किनारे स्थित ताल मे उसकी सायकिल बरामद की गयी है। परिजनों ने छात्र के अगवा होने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस घटना को ध्यान मे रखकर मामले की जांच मे जुट गयी है।
बुढ़ावे गांव के पूर्व प्रधान का 15 वर्षीय पुत्र सचिन कक्षा नौ का छात्र है। वह पहसा बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर मे पढ़ता है। वह नित्य की भांति बुधवार की सायं 4 बजे वह घर से सायकिल से कोचिंग के लिए निकला। सचिन के देर रात घर वापस न आने के बाद परिजनों की बेचैनी बढ़ गई। आनन-फानन मे लोग पहसा स्थित कोचिंग सेंटर पर जाकर पता किए तो बताया गया कि वह कोचिंग नहीं आया था।ऐसे मे परिजनों की चिंता और बढ़ गई। आसपास खोजने के बाद कहीं पता न चलने पर परिजनों द्वारा छात्र के गायब होने की तहरीर स्थानीय थाने में दी गयी। इधर गुरुवार की प्रातः पूजा के लिए कुछ लोग तालाब मे कमल का फूल निकाल रहे थे उसी दौरान उनके पैरों से सायकिल लगी। लोगों ने पानी से बाहर निकाली। तथा सूचना पीड़ित को दिए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सायकिल की शिनाख्त छात्र की किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सायकिल को कब्जे मे लेकर मामले की तहकीकात मे जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *