कैबिनेट मंत्री व मऊ के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों की वापसी प्रक्रिया शासन ने शुरू की
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व मऊ जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों की वापसी प्रक्रिया प्रदेश शासन ने शुरू कर दी है। इस मामले में शासन ने जिलाधिकारी से 13 बिन्दुओं पर आख्या मांगी है।
उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव राजेश सिंह की ओर से जिलाधिकारी इलाहाबाद को प्रेषित पत्र में बिन्दुवार रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है। शासन ने कहा है कि पुलिस द्वारा प्रस्तुत केस डायरी में विवेचना के दौरान एकत्र साक्ष्य का परीक्षण अभियान अधिकारी से कराकर साक्ष्य का विश्लेषण कराएं। यह भी कहा गया है कि साक्ष्य के विश्लेषण के बाद अभियोजन की सफलता एवं दुर्बलता के बारे में पूर्ण विवरण पेश करें।
शासन ने जिलाधिकारी से यह भी कहा है कि वाद की वापसी के संबंध में पुलिस अधीक्षक का स्पष्ट मत भी प्राप्त कर प्रेषित करें। साथ ही यह रिपोर्ट भी देने को कहा है कि जनहित के दृष्टिगत वाद वापसी के संबंध में स्पष्ट मत प्रस्तुत करें।
मंत्री नन्द गोपाल नन्दी के खिलाफ दर्ज मुकदमे :
संख्या थाना अपराध धारा…
१ मुटठीगंज 87ए सन 2014 147, 148, 149, 323, 504, 506 आईपीसी
3 (1) (एक्स) एससी/एसटी एक्ट
2 मुटठीगंज 88 सन 2014 147,148, 149, 323, 504, 506, 336, 332,
427, 353 आईपीसी 7सीएल8