कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के क्षेत्र मे प्रशासन ने बांटा कम्बल
मर्यादपुर/मऊ। मधुबन के विधायक व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के क्षेत्र में ठंड व कोहरे से राहत के लिए ने असहायों को गांव महुई, जवाहिरपुर, भिटिया, माफ़ी गांव मे मधुबन उपजिलाधिकारी ने गरीब असहायो को कम्बल वितरण किया गया।
मधुबन तहसील क्षेत्र के महुई भिटिया गांव मे उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह के नेतृत्व मे कुल 127 लोगो को कम्बल वितरण किया गया । प्रशासन के इस पहल से गरीब असहायों के चेहरे खिल उठे इस कड़ाके के ठंड को देखते हुये इस पहल को लोगो ने खूब सराहा। इस मौके पर अजित यादव,रामु चौहान,शांति देवी, शकुंतला,रानी पुष्पा यादव,तेतरी देवी,सुभवती,रानी पटेल आदि रही