केवी के छात्र-छात्राओं ने की साफ सफाई
मऊ। केन्द्रीय विद्यालय मऊ भारत सरकार एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय मऊ में स्वच्छता पखवाडा ;01.09.2017 से 15.09.2017 तक मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। दिनांक 15.09.2017 को छात्रों ने विद्यालय परिसर के बाहर प्राचार्य एवं शिक्षकों की देखरेख में सफाई से सम्बंधित कार्य को संपन्न किया । इसके अलावा छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति अपनी एकमत राय को प्रदर्शित किया ।