खास-मेहमान

केक काटकर, बुके देकर मनाया प्रधानाचार्य पी. विक्टर का जन्मदिन

गाजीपुर। जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज में बुधवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के 51 वें जन्मदिन पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं केक काट कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। छात्र छात्राओं ने गुलदस्ते बुके एवम माल्यार्पण कर फादर को जनमदिन की बधाईयाँ दी। प्राईमरी के बच्चो के द्वारा प्रार्थना नृत्य ,एकांकी, कवि सम्मेलन छात्रो के द्वारा एवम छात्राओं के द्वारा एक से बढकर एक खुबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया गया। तुम दुनिया के नूर हो चिराग बनके चमको.राधा नाचेगी, नीले अम्बर एवं नाच मेरी जान गीत पर छात्राओं ने नृत्य किया। छात्र सिद्धांत राय ने फादर पी विक्टर के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी दी। छात्राओं ने गंध रचने लगी है हवाऐ आप आये दिशायें मगन है गीत की शानदार प्रस्तुती की।कार्यक्रम को प्रमुख समाजसेवी रजनीकांत राय ने संबोधित करते हुवे सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं फादर पी विक्टर को जनमदिन की शुभकामनाएं दी। सिस्टर सुपिरियर सिस्टर अभया एवम सुशील कुमार के द्वारा बुके देकर रजनीकांत राय का स्वागत किया गया।अपने सम्बोधन में फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी छात्र छात्राओं एवम शिक्षको के प्रति आभार ब्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के कुशल आयोजन के लिए शिक्षिका स्वर्ण लता को विशेष धन्यवाद दिया। इस अवसर पर फादर सुशील, फादर टेन सिंग,पूर्व प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इंटर कालेज गांधीनगर नर्वदेश्वर राय, प्रभाकरमणि त्रिपाठी ,सी डी जान ,प्रेम कुमार, उदय कुमार ,अजय कुमार, श्री राम ,सत्येन्द्र कुमार, सत्य प्रकाश, अनिल मिश्रा, महात्मा प्रसाद, अरविन्द कुमार भारती, राकेश कुमार जोसफ, दिनेश पाठक, शुभनरायण यादव, ईशरत अतिया, सिस्टर ममता, सिस्टर मार्ग्रेट ,सिस्टर अंशू, राजकुमार, बन्धू राम ,विरेन्द्र यादव, श्याम बिहारी, अरविन्द राय, पुर्णमासी राम, प्रेम शंकर ,महानन्द ,राजेश कुशवाहा,सन्तोष वर्मा,कृष्ण कान्त राय,दिनेश राय गुड्डू, एवं सभी शिक्षक तथा छात्र छात्राऐ उपस्थित रही।@विकास राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *