कृषि विभाग से मदद के द्वारा स्वरोज़गार की योजना
लखनऊ। भाजपा के युवा नेता श्रवण कुमार राय ने बताया कि अगर आप स्वरोज़गार करना चाहते है तो कृषि विभाग की मदद से ” मृदा परिक्षण केंद्र” पांच लाख रुपये तक का खोल सकते है जिसमें ७५% तक का अनुदान कृषि विभाग देगा, इस से आप किसान भाइयो की मदद भी कर सकेंगे और रोज़गार भी उपलब्ध करा सकेंगे, आगे के दिनों मे बीज का वितरण भी इन्ही सेंटरों के माध्यम से किया जायेगा।उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में
अधिक जानकारी अपने जनपद के उप कृषि निदेशक से मिल कर लें सकते हैं। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी चाहिए तो उनसे संपर्क करे।