चर्चा में

कुलपति हो बर्खास्त, पीएम के क्षेत्र बीएचयू में छात्राओं का उत्पीड़न ठीक नहीं

मऊ। बीएचयू में छात्राओं के ऊपर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों व बीएचयू में पढ़ रही छात्राओं के अभिभावको की एक बैठक सहादतपुरा स्थित सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेन्द्र अग्रवाल के आवास पर मंगलवार को हुयी। इसमें सर्व सम्मति से बीएचयू की छात्राओं पर किये जा रहे उत्पीडनात्मक कार्यवाही का विरोध करते हुये कुलपति को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मॉग किया गया वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता अरविन्द मूर्ति एवं गोपाल कृष्ण बरनवाल ने राष्ट्रपति एव मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर से मांग किया की पी0एम0 के संसदीय क्षेत्र में जिस प्रकार से छात्राओं का उत्पीड़न हो रहा है। इससे प्रतीत होता है कि बीएचयू प्रशासन छात्राओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह से नाकाम है। उन्होंने मॉग किया की घटना के दोषी कुलपति को तत्काल केंन्द्र सरकार बर्खास्त करें। ताकि बीएचयू कैम्पस में अमनचैन का माहौल कायम हो सके। बैठक में मुख्य रूप से राजेन्द्र अग्रवाल, अरविन्द मूर्ति, गोपाल कृष्ण बरनवाल, दिलीप वर्मा एड्वोकेट, रामकृष्ण दास एड्वोकेट, अशोक कुमार बरनवाल, विनय राजभर, अरविन्द गुप्ता, डाक्टर विनोद कुमार बरनवाल, विजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *