कुपोषण मुक्त गांव बनाने हेतु बैठक 9 को
मऊ, 06 नवम्बर,2017। कुपोषण की रोकथाम हेतु मातृ-शिशु मृत्यु दर व मात्-बाल कुपोषण में कमी लाते हुए ‘‘कुपोषण मुक्त गांव‘‘ बनाने हेतु जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार के निर्देश पर दो-दो राजस्व गांव आवंटित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक दिनांक 09.11.2017 को अपरान्ह 04 बजे सभागार कलेक्ट्रेट मऊ में आयोजित की गयी है।