कुछ अलग ! जायसवाल युवा मंच प्लास्टिक मुक्त अभियान के लिए तांबे के लोटे व बर्तन से पिलाएगी पानी
मऊ। आगामी 29 सितम्बर गुरुवार को नवरात्रि मेला में नवमी की शाम व मूर्ति विसर्जन के दिन जायसवाल युवा मंच द्वारा बाल निकेतन तिराहा स्थित श्री हनुमान जी मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा का निर्णय लिया गया। युवा मंच की बैठक में शिविर की तैयारियों पर चर्चा करते हुए स्वच्छता अभियान में अपनी मजबूत सहभागिता पर बल दिया गया, जिस दौरान मंच के जिला प्रभारी सुगंध लोहिया ने प्लास्टिक मुक्त व्यवस्था के तहत तांबे के लोटे व बर्तन (ताम्र पात्र) से जल सेवा का प्रस्ताव लाया गया। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कचड़े के दुष्प्रभाव से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुचता है। प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाकर स्वच्छता अभियान में एक सहयोग का निर्णय लिया गया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष प्रतीक जायसवाल, पीयूष जायसवाल, आशीष कुमार, सुगन्ध लोहिया, प्रदीप जायसवाल, कन्हैया लाल, मुन्ना जी जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, राहुल जायसवाल, श्रीराम जायसवाल इत्यादि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रतीक व संचालन पीयूष जायसवाल ने किया।