किस मद में कितना खर्च, बस एक क्लिक पे आपका गांव।
भारत के किसी भी प्रदेश के किसी जनपद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के मद में कब कितना विकास कार्य हुआ है। अपने गांव में किस मद में कितनी धनराशि खर्च हुयी जानने के लिए आपको वाट्सअप में जो नीचे लिंक भेजी गयी है उसे ओपेन करें।
वाट्सअप में इस प्रकार की लिंक को ओपेन करें।
https://www.planningonline.gov.in/ReportData.do?ReportMethod=getAnnualPlanReport