Uncategorized

किसानों की समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा

गाजीपुर। जनपद के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी से निम्नवत मुद्दो हेतु मिलकर चर्चा किया व समस्याओं से बिन्दुवार अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।
लोगों ने अपनी 6 प्रमुख मांगों में कहा कि मुहम्मदाबाद तहसील के समीपवर्ती 50 गाँवों को नई तहसील कासमाबाद से निकाल कर पूर्वतः मुहम्मदाबाद में किया जाये, प्रदेश सरकार के अनरूप सभी को बिजली दिया जाये, राजापुर फिडर के जर्जर तारो को बदला जाय तथा इसको दो भागों मे बाँटकर एक नया फिडर बनाया जाय, आलू किसानों को मुअावजा दिया जाय तथा मनमानी किराया वसूली पर रोक लगायी जाये, किसानों के फसलों को आवारा पशुओं से मुक्त कराया जाय तथा नहरों में पानी छोड़ा जाय।
जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं पर कार्यवाही करने का आश्वसन दिया तथा कोल्डस्टोरेज मालिकों का शीघ्र ही बैठक बुलाने का निर्देश दिया
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक रामवतार राम, राजेंद्र यादव प्रोफेसर, के एन सिंह, कृपा शंकर सिंह, सुदर्शन यादव, चंदा यादव पूर्व प्रमुख, जितेंद्र सोहन, रीता, बिंदु, शारदा आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *