किड्स केयर स्कूल में बाल गोपालों ने देव के रूप में राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान व दुर्गा का किया मंचन
मऊ। नगर क्षेत्र के फ़ातिमा तिराहा स्थित किड्स केयर स्कूल में बुधवार को दशहरा उत्सव मनाया गया। छोटे-छोटे बाल गोपालों ने आकर्षक रंगों के मनमोहक परिधानों में सज धज कर, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान सहित मां दुर्गे का रूप धारण किया और रामलीला का मंचन कर लोगों का मन मोह लिया। नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा का रूप धारण किए एक छात्रा ने भाला लेकर राक्षस का वध करने का भी मंचन किया। नन्हीं तूलिकाओं के देवों के रूप को देखकर लोग दांतो तले उंगली दबा बैठे। उत्सव के दौरान बच्चों ने राम, लक्ष्मण, भरत, शतुध्न, सीता, हनुमान और नव दुर्गा की आकर्षक झाँकी प्रस्तुत की गयी। दशहरा उत्सव के दौरान बच्चों ने लघु रूप में रामलीला का सजीव मंचन भी किया। स्कूल की प्रधानाचार्य लघुता सिंह ने बच्चा को रामायण से जुड़ी कहानियाँ सुनाई उन्होंने ये भी बताया की हमें अपने जीवन में प्रभु श्री राम के चरित्र से सिख लेने की ज़रूरत है। प्रबंधक श देवेन्द्र मोहन सिंह ने सभी को दशहरा की शुभकामना दी। इस दौरान आरूश, श्रेजल, अनिष्का , अमयरा, उन्नती, नैनशी, इशिका, स्मृति, आयंश, वत्सल, बादल, समर, अक्षिता , प्रिन्सेस, ख़ुशी, आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।