किड्स केयर इण्टरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को बंसत पंचमी का पर्व
मऊ। वर दे,वीणावादिनि वर दे, प्रिय स्वतंत्र-रव अमृत-मंत्र नव, भारत में भर दे। की भक्तिमय गीत पर नन्हीं तूलिका छात्रा अनुष्का यादव की सरवस्ती के रुप में नगर के गाजीपुर तिराहा स्थित किड्स केयर इण्टरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को बंसत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने एक साथ मां सरस्वती की आरती के साथ पूजन, अर्चन व वन्दना की। मां वीणा वादिनी बनी छात्रा अनुष्का यादव का मनमोहक रुप ऐसा लग रहा था जैसे वीणावादिनी धरती पर अवतरित होकर अपने भक्तों को ज्ञान दे रही हों। इस कार्यक्रम में आयुष्का , अनमोल, कृष्ण, रिशु, तनमय, देवाशं, दीपाली, अक्षिता, एकता, मानवी आदि बच्चों सहित विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं मौजूद रही।