काशी विद्यापीठ के छात्र संघ अध्यक्ष राहुल दुबे का किया गया स्वागत
मुहम्मदाबाद गोहना/मऊ। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष राहुल दुबे का पब्लिक महिला शहर डिग्री कॉलेज बरामदपुर मुहम्मदाबाद गोहना में बुधवार को एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर उनका स्वागत किया गया। शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ के प्रबंधक मिर्जा महफुजुर्रहमान बेग ने स्वागत करते हुए कहा कि काशी विद्यापीठ वाराणसी के होनहार व संघर्षशील छात्र संघ अध्यक्ष राहुल दुबे का चयन करके निश्चित ही काशी विद्यापीठ के संस्थापक को विकास की ओर जाने में अब कठिनाई नहीं होगी। इस मौके पर महाविद्यालय के संस्थापक शेख सल्लू व शेख अब्दुल्ला ने श्री दुबे को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सूर्यनाथ यादव, डॉ इशदत्त सिंह, डॉ अजीत सिंह, हरिश्चंद्र यादव, रामानंद यादव, रामविलास दुबे, रविंदर यादव, दीपक गुप्ता डायमंड, आशीष प्रताप सिंह, राकेश तिवारी, प्रभाशंकर त्रिपाठी, राशिद अंसारी, अनिल यादव, शहजादे खान, के के मिश्रा, रामकृष्ण यादव, सुरज सिंह, प्रमोद यादव, आलोक पांडेय आदि महाविद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित रहे।