कामयाबी ! 20 वर्ष के 12 हजारी इनामिया बदमाश को पुलिस ने कार्बाइन, मैगजीन व नगदी के साथ किया गिरफ्तार
मऊ। जनपद की पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर अपराधी को कारबाइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। आजमगढ़ का रहने बाला लालजीत यादव उर्फ लालजी नाम का यह अपराधी जहां 12 हजार का इनामिया है वहीं इसकी उम्र महज 20 वर्ष ही है। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि स्वाट टीम ने घोसी पुलिस व मधुबन पुलिस के सहयोग से करौंदी-नारायणपुर गांव के पास सोमवार को एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों को रोका। जिसमे से एक बदमाश 12 हजार का इनामिया लालजीत यादव उर्फ लालजी पुत्र शिवचंद यादव निवासी छत्तरपुर थाना सिधारी, आज़मगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो अन्य बदमाश सूर्याश दुबे पुत्र राजेश बांसगांव तरवा आज़मगढ़ व अरविंद यादव पुत्र कन्हैया निवासी अहियाचक थाना चिरैयाकोट मऊ फायर करते हुए भाग गए। पुलिस ने लालजीत के पास से मुंगेर बिहार निर्मित एक कार्बाइन, 6 नाइन एम एम कारतूस, 2 मैगजीन, 1 स्वाइप मशीन, 1 थम्ब इम्प्रेशन मशीन, 1 नेट सेटर, 1 बिना नंबर की मोटरसाइकिल व 20500 रु. नगद बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश लालजीत पर लूट व हत्या के प्रयास के कुल 10 मुकदमे पंजीकृत हैं। उन्होंने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को भी 10 हजार के नगद इनाम से पुरस्कृत किया।