काझा खूर्द के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना मेंं अपात्रों से धन लेकर आवास देने पर किया प्रदर्शन
मऊ। जनपद के ग्राम काझा खूर्द के गरीब ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटित हो रहे आवास में पात्रों को वंचित एवं अपात्रों से धन लेकर आवास दिलाने के अवैध कार्य में लिप्त पूर्व प्रधान काझाखूर्द विनोद यादव एवं ग्राम पंचायत अधिकारी काझाखूर्द नन्द कुमार ब्लाक रानीपुर के विरूद्ध जोरदार प्रदर्शन एवं पूर्व प्रधान विनोद व सेक्रेटरी नन्द कुमार मुर्दाबाद आवास पर घूस लेने पर एफ0आई0आर0 करो एफ0आई0आर0 करो के बुलन्द नारों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । इस क्रम में निर्माण समिति काझाखूर्द के अध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वहिन्दू परिषद तथा संरक्षक फल सब्जी व्यापार मण्डल, मऊ रामाशीष राय ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नन्द कुमार हमेशा ड्यूटी के दौरान मद्य के नशे में रहता है। कइयों बार समझाने के बाद भी इसकी आदतों में सुधार नही होता है। कहा कि इसकी इसी कमजोरी का लाभ उठाकर पूर्व प्रधान विनोद यादव जिसके विगत 10 वर्षों से ग्रामपंचायत की निधि की लूट एवं भ्रष्टाचार के जॉच के बावत मा0 उच्च न्यायालय में याचिका विचाराधीन है। भोले गा्रमीणों से धन लेकर आवास की सौदेबाजी करता है एवं मद्य के नशे में चूर नन्द कुमार से अभिलेखों पर बिना सत्यापन एवं बिना पात्रता की जॉच कराये हस्ताक्षर करा लेता है। पूर्व ग्राम प्रधान जयकिशुन व जागरूक समाजसेवी मनई राम व प्रखर नेता रामकिशुन भारती ने कहा कि दिनांक 15.09.2017 को दिव्यांग एवं जन्मान्ध दिनेश पुत्र चन्द्रपति एवं प्रभादेवी पत्नी महेन्द्र के साथ पूर्व प्रधान विनोद यादव द्वारा असलहा लहराकर भयग्रस्त करना एवं आवास आवंटन के नाम पर धन न देने पर अभद्द्रता करने को दलित समाज किसी भी रूप में बर्दाश्त नही करेगा एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही न होनें पर आन्दोलन भी किया जायेगा।
बजरंग दल,मऊ के पूर्व जिलासंयोजक देवेन्द्र सिंह ने कहा कि भोले भाले गरीब दलित वर्ग के गा्रमीणां से आवास के नाम पर धनउगाही कत्तई बर्दास्त नही की जायेगी और दोषियों के उपर एफ0आई0आर0 दर्ज करने हेतु अधिकारियों से वार्ता की जायेगी।
कहा कि पूर्व प्रधान विनोद यादव द्वारा राइफल एवं रिवाल्वर का अनुचित प्रदर्शन कर जनता को भयग्रस्त करने के मामले में शस्त्र लाइसेन्स निरस्तीकरण करने हेतु कार्यवाही करायी जायेगी । ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज कुमार, बाढ़ु, ज्ञान्ती देवी, प्रभा देवी, स्वामीनाथ, सुबच्चन, भानु प्रताप, सिन्धू, मंजू देवी, प्रभा देवी, विकलांग रामसदन आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।