कवि, अधिवक्ता व पत्रकार अशोक अश्क की मां का निधन
मऊ। हिन्दी दैनिक आज अखबार के नगर पंचायत चिरैयाकोट के संवाददाता व मऊ न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता, कवि अशोक कुमार अश्क चिरैयाकोटी के माता का निधन हो गया है। निधन का समाचार सुनते ही उनके शुभचिंतकों, नगर वासियों, परिचित सहित पत्रकार व अधिवक्ताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय ने कहा कि अश्क के माता जी का निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ। कहा कि ईश्वर शोक संतप्त परिवार को शोक सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उधर पत्रकारों ने अपने सोशल मीडिया के ग्रुप में यह समाचार सुनते ही उन्हें अपने अपने शब्दों में श्रद्धांजलि दिया जिसमें प्रमुख रूप से शैलेश अस्थाना, प्रदीप सिंह, रविन्द्र सैनी, अशरफ, प्रेम चन्द्र, रईस अहमद, आनन्द कुमार आदि रहे।
उधर अधिवक्ताओं में डीजीसी राजेश सिंह राज, डीजीसी प्रमोद साहनी, एडीजीसी राजेश पाण्डेय, एडीजीसी अजय कुमार सिंह, बृजभान पाल, विनोद कुमार श्रीवास्तव आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

