औद्योगिक क्षेत्र से अवैध शराब के तीन कारोबारी 50 लाख की शराब सहित गिरफ्तार
मऊ। पुलिस अधीक्षक, मऊ के निर्देशन में इनामिया एवं शातिर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 06.10.2017 को स्वाट टीम एवं थाना सरायलखंसी की पुलिस टीम 03 अभियुक्तों को प्रतिबन्धित अपमिश्रित अवैध शराब, एक तमंचा 315 बोर, 02 कारतूस, 02 चाकू एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 06.10.2017 को स्वाट टीम एवं सरायलखंसी पुलिस द्वारा बढ़ुआगोदाम के पास औद्योगिक क्षेत्र में सोनू सिंह के मकान पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान उपरोक्त सामग्री बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तः
1-नीरज पाण्डेय पुत्र जीतबहादुर पाण्डेय सा0 अहेलीया विशुनीपुर थाना बेवाना अम्बेडकरनगर।
2-रविकान्त मिश्रा पुत्र रामसुन्दर मिश्रा, सा0 उचेगांव, थाना अकबरपुर, अम्बेडकरनगर।
3-अभिषेक पुत्र मदल लाल श्रीवास्तव, सा0 मिरानपुर, थाना अकबरपुर, अम्बेडकरनगर।
बरामदगीः
1-तमंचा 315 बोर 01 अदद।
2-खोखा कारतूस 01 अदद, जिन्दा कारतूस 01 अदद।
3-चाकू 02 अदद।
4-मोटरसाईकिल 01 अदद।
5-प्रतिबन्धित अपमिश्रित व्हिस्की की 750एमएल की शीशी भरी हुई 4248 अदद।
6-प्रतिबन्धित अपमिश्रित व्हिस्की की 180एमएल की शीशी भरी हुई 33600 अदद।
(कुल 11000 लीटर प्रतिबन्धित अपमिश्रित अवैध शराब)
7-नौसादर टिकिया 01 किग्रा।
8-यूरिया दो किग्रा।
9-मोटरसाईकिल बजाज विक्रान्ता लाल/काला रंग 01 अदद।
मुठभेड़ से फरार अभियुक्तः
1-रणजीत सिंह पुत्र गिरीश नरायन सा0 कोलौरा थाना मुहम्मदाबाद, मऊ
2-डब्लू सिंह उर्फ प्रभात सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह, सा0 बकवल, थाना सरायलखंसी, मऊ।
3-रवि यादव पुत्र शिव बचन, सा0 बिजौरा, थाना मरदह, गाजीपुर।
4-अमरनाथ दूबे पुत्र जय प्रकाश दूबे, सा0 काशीपुर, थाना अकबरपुर, अम्बेडकरनगर।
पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि हमारे टीम के सरगना अमरनाथ दुबे हैं जो हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब से अवैध शराब ट्रक द्वारा मंगा कर के पूर्वांचल के भिन्न-भिन्न जिलों मे रख कर छोटे वाहनों द्वारा उक्त शराब को बिहार भेजकर चार गुने दाम पर बेच कर लाभ कमाते हैं। इस कारोबार में हम लोग बहुत दिन से संलिप्त हैं।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सरायलखंसी पर मु0अ0सं0 447/17 धारा 420,467,468,471,272,307 भादवि व 62/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के में सुनील चन्द तिवारी, प्र0नि0 सरायलखंसी मय टीम, उ0नि0 राहुल कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम, सेनापति सिंह, स्वाट टीम, आ0 राजेश सिंह, स्वाट टीम, आ0 राणा सिंह, स्वाट टीम
उक्त गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा रू0 12500 एवं पुलिस अधीक्षक, मऊ द्वारा 5000 रूपये उत्साहवर्द्धन पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।