एसपी ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बांटे गरीबों को गर्म कपड़े
मऊ। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सेमउर के थारू बस्ती में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को स्वेटर, टोपी , दवाईयां तथा महिलाओं/ बुजूर्गों को साल वितरीत किये तथा आश्वासन दिये कि विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं द्वारा संवारा जायेगा बच्चों का भविष्य। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर संजय सिंह, अजीत सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र मोहन सिंह, सचिंद्र नाथ सिंह, पुरुषार्थ सिंह आदि शामिल रहे।