एसपी ने समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं
मऊ। जनपद मे प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समस्त थानों पर जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के क्रम में दिनांक 16.12.2017 को समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक मऊ ललित कुमार सिंह द्वारा जनपद के थाना घोसी में समाधान दिवस पर पहॅुचकर लोगो की समस्याओं को सुना गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि राजस्व के मामलों में पुलिस टीम बनाकर राजस्व टीम के साथ जल्द से जल्द निस्तारण करें। जनपद के समस्त थानों पर पड़े प्रार्थना पत्रों की संख्या निम्नवत है।
थाना चिरैयाकोट में 04 प्रा0पत्र पड़े, 01 निस्तारित, थाना दक्षिणटोला में 04 प्रा0पत्र पड़े, 02 निस्तारित, थाना दोहरीघाट में 09 प्रा0पत्र पड़े, 07 निस्तारित, थाना घोसी में 11 प्रा0पत्र पड़े, 00 निस्तारित, थाना हलधरपुर में 23 प्रा0पत्र पड़े, 00 निस्तारित, थाना कोपागंज में 03 प्रा0पत्र पड़े, 01 निस्तारित, थाना कोतवाली में 02 प्रा0पत्र पड़े, 01 निस्तारित, थाना मधुबन में 06 प्रा0पत्र पड़े, 01 निस्तारित थाना मुहम्मदाबाद 10 प्रा0पत्र पड़े, 01 निस्तारित, थाना रानीपुर में 05 प्रा0पत्र पड़े, 04 निस्तारित, थाना सरायलखंसी में 10 प्रा0पत्र पड़े 01 निस्तारित। शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा रहा है।