एसपी ने यातायात जागरुकता अभियान का फीता काटकर किया शुभारम्भ
मऊ। प्रचलित यातायात माह नवम्बर 2017 के अवसर पर दिनांक 06.11.17 को जनपद पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रार्न्तगत पब्लिक बालिका इण्टर कालेज में आयोजित यातायात जागरुकता अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पब्लिक बलिका इण्टर कालेज बरामदपुर, पब्लिक महिला विद्यालय बरामदपुर, महिला प्राविधिक कालेज बरामदपुर, किंग इडेन कान्वेंट स्कूल मु0बाद, अंसार गर्ल्स इण्टर कालेज अतरारी, सैक्रेड हर्ट कान्वेंट स्कूल सुरहुरपुर, हेवेन गार्डेन स्कूल खैराबाद, सरस्वती शिशु मंन्दिर मु0बाद, नेशनल इण्टर कालेज मु0बाद के लगभग 5000 छात्र-छात्राओं सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व अध्यापकगण, शहर के गणमान्य लोग व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
इस दौरान उक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य की ओर से पुलिस अधीक्षक को साल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात एसपी श्री सिंह द्वारा यातायात के विषय में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता पर विस्तृत जानकारी दी गयी तथा यातायत नियमों के अनुपालन हेतु शपथ दिलायी गयी कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चें मोटरसाइकिल न चलाये तथा तीन सवारी बैठकर न चलाये, यातायात नियमों का पालन करे, वाहन का नम्बर साफ व सही लिखावाये कलात्मक व चमकीले धाँतु के न हो, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन कदापि न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें ,नशा के सेवन कदापि न करें ,वाहन के शीशें पर काली फिल्म न चढ़ाये, तथा वाहन चालक ड्राइवरी लाईसेंस व वाहन से सम्बन्धित कागजात सदैव अपने पास रखें व यातायात पुलिस के संकेतो को देखे व यातायात के नियमों का पालन करें। तत्पष्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात सम्बन्धित बैनरों व बैंड बाजे से सजी 5000 छात्र-छात्राओं के यातायात जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही साथ उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा भी यातायात की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये सम्बोधित किया गया।
इस अवसर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकगण क्रमश: साजिय रहमान, डा0 रमाशंकर तिवारी, नगमा हेरम, डा0 प्रवीण मद्धेशिया, श्याम नरायण, श्रीकृष्ण बरनवाल, प्रदीप कुमार तिवारी व भारी संख्या में अध्यापकगण, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुहम्मदाबाद, यातायात प्रभारी व भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।