एसएमडीसी के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत सम्पन्न
रानीपुर/मऊ। शिक्षा क्षेत्र रानीपुर में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानीपुर के एस.एम.डी.सी. के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत हुई।ये प्रशिक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विजय प्रकाश सिंह, सहा.वित्त व लेखाधिकारी मनोज तिवारी एवं जिला समन्वयक चन्दप्रकाश श्रीवास्तव की देख रेख में संचालित हो रहे हैं। प्रशिक्षण में सदस्यों को सम्बोधित करते हुए मास्टर ट्रेनर बृजेश कुमार गिरि ने बताया कि समिति को विद्यालय की आवश्यकताओं का निर्धारण कर उस पर प्रस्ताव बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए। छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए हमें सरकार की ओर नहीं देखना चाहिए बल्कि आपस में मिलजुलकर हल निकालना चाहिए। मास्टर ट्रेनर राजेश श्रीवास्तव ने सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि “ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गाँव के,अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गाँव के”। कहा कि हम चाहे तो एक-दूसरे को प्रेरित कर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक रामजीत यादव, पूर्व प्रधान सत्यनारायण यादव, राहुल, जमालुद्दीन,लौहर व शिवचन्द आदि उपस्थित रहे।