एयर इंडिया की टीम ने फतेहपुर मण्डाव को 43 रन से हराया
मऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत 1 सितंबर से खेल महोत्सव का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में प्रतिदिन हो रहा है। उसी क्रम में जीवन राम छात्रावास के मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 8 टीमो ने भाग लिया। क्रिकेट में फाइनल मैच का उद्घाटन प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मुन्ना दुबे ने बैटिंग करके तथा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्त ने बालिंग करते हुए किया ।खेल महोत्सव के अन्तर्गत क्रिकेट प्रतियोगीता में जनपद के कोने कोने से आए हुए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसके अंतर्गत अंतिम दिन दो सेमीफाइनल क्रमसः मोहम्दाबाद वर्सेज एयर इंडिया तथा फतेहपुर मण्डाव वर्सेज बड़राव के बीच खेला गया। सेमीफाइनल में एयर इंडिया व फतेहपुर मण्डाव की टीमें विजई रही। अंत मे एयर इंडिया मऊ तथा फतेहपुर मण्डाव के बीच फाइनल मैच हुआ। जिसमे एयर इंडिया की टीम 43 रन से विजई रही। मैन ऑफ द सीरीज मोहम्दाबाद टीम से दुर्गेश कुमार मंडेला को तथा मैन ऑफ द मैच एयर इंडिया से अमित राय को चुना गया। फाइनल मैच में कमेंट्रेटर की भूमिका में जलज सिंह तथा अम्पायरिंग की भूमिका में अजय व आकाश गिरी रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील गुप्त ने कहा कि,युवा अवस्था अत्यंत ही ऊर्जा और उमंग से भरी उम्र है इस उम्र में जो युवा ठान लेते है वो करके रहते है इस उम्र में यदि युवाओ को सही मार्गदर्शन मिल जाए तो उनकी ऊर्जा देश के लिए अत्यंत ही फायदेमंद साबित हो सकती है। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में यह खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। मैदान पर एक टीम जीतती है तो दूसरी टीम हारती है लेकिन पराजित तीन को निराश होने की जरूरत नही है अपने खेल में सुधार करके पुनः विजय प्राप्त की जा सकती है।
समापन अवसर पर कार्यक्रम को जिलाउपाध्यक्ष गनेश सिंह व संतोष सिंह ने भी संबोधित किया। समापन के अवसर पर विजई टीम मऊ नगर एयर इंडिया तथा फतेहपुर मण्डाव के खिलाड़ियों को शील्ड व प्रसस्ति पत्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में गनेश सिंह, संतोष सिंह, डा0 एच एन सिंह, कृष्ण कान्त राय, विजय राजभर, मदनचंद देववंशी, जलज सिंह, सुनील यादव, पारसमड़ी सिंह, संजय,राजीव जौहरी, योगेंद्र यादव, परमात्मा सिंह,भरत सिंह, नीरज राही, दीपू सिंह, विनोद गुप्त, महेंद्र मद्धेशिया, आशुतोष राय, संतोष वर्मा आदि रहे।