एपीएस ने शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति राधा कृष्णन को किया नमन
मऊ। अमृत पब्लिक स्कूल (एपीएस) में शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन को नमन् किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डा0 माया सिंह ने डा0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरूआत मनमोहक सरस्वती वन्दना से हुआ। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाने के कारणों तथा डा0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला ।
बच्चों ने विभिन्न प्रकार से अपनी कक्षा को सुसज्जित किया तथा अपने शिक्षको के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें हस्त निर्मित कार्ड प्रदान किया। शिक्षण कार्य के बाद विद्यालय की प्रबंध समिति ने शिक्षकों के सम्मान में एक पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में शिक्षकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिससे शिक्षकों का भरपूर मनोंरजन हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डा0 माया सिंह ने शिक्षको को डा0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन से प्रेरणा लेते हुए उत्कृष्ट शिक्षादान के साथ-साथ विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देने का आग्रह किया ताकि विद्यालय से निकलने के बाद ये बच्चें देश के एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश की सेवा कर सके। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी लोग उपस्थित थे।