एपीएस के सीबीएई बारहवी परीक्षा के टापर्स का सम्मान समारोह
मऊ। सोमवार को नगर स्थित अमृत पब्लिक स्कूल, नसोपुर में सी0 बी0 एस0 ई0 बारहवीं के टॉपर्स विद्यार्थीयों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये विद्यार्थियों अजीत कुमार भारद्वाज 94.2 प्रतिशत, शंषिकांत चौबे 93.8 प्रतिशत, विवेक वर्मा 92.6 प्रतिशत, आयुषी सिंह 91.8 प्रतिशत, शशांक सिंह 91.8 प्रतिशत, अभिनव यादव 91.2 प्रतिशत तथा सुजीत मौर्या 90.2 प्रतिशत को क्रमशः विद्यालय प्रबन्धक के0 डी0 सिंह द्वारा मिष्ठान खिलाकर व माल्यापर्ण कर अपने सम्बोधन में कहा कि यह जीत आखिरी नही है।
विद्यालय की प्राचार्या डा0 माया सिंह ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता और इस उक्ति को हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सत्य कर दिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के उत्रोत्तर सफलता की कामना की।