चर्चा में

एटा में ग्रामीण के हैंडपम्प से निकला खनिज पदार्थ, मचा हड़कम्प, प्रशासन अनजान मोहम्मद आमिल/अल्पना राजपूत

एटा। जनपद में खारे पानी की समस्या काफी विकराल है, जनपद का एक बड़ा हिस्सा खारे पानी की विकराल समस्या से जूझ रहा है, जलेसर, अवागढ़ व शीतलपुर ब्लॉक खारे पानी की जद में सबसे अधिक है, खारे पानी की समस्या से हजारो लोग जनपद के हजारो लोग परेशान हैं, पानी से जुड़ा अब एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसने एक परिवार को परेशानी में डाल दिया है।
जनपद से 65 व अलीगंज विकासखण्ड से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम अलीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गाँव के ही निवासी लालाराम के घर लगे हुए हैण्डपम्प से खनिज पदार्थ निकलने की बात सामने आई , हैंडपम्प से खनिज पदार्थ निकलने की खबर से फिलहाल जिला प्रशासन अनजान बना हुआ है।गाँव अलीपुर निवासी लालाराम (45वर्ष) के मकान में हैंडपम्प लगा हुआ है, इसी हैंडपम्प के पानी से लालाराम के परिवार में इस्तेमाल होता है, पिछले एक सप्ताह से हैंडपम्प के पानी में खनिज पदार्थ आने लगा, लालाराम का परिवार पहले तो इस घटना से अंजान बना रहा, लेकिन हैंडपम्प के पानी में खनिज पदार्थ के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा, लालाराम ने इसकी जानकारी छुपाई रखी, लेकिन ज्यादा दिन तक यह मामला छुप न सका, हैंडपम्प से खनिज पदार्थ के निकलने की खबर पूरे गाँव में फैल गयी, लालाराम के घर ग्रामीणों का तांता लगने लगा, ग्रामीणों ने हैण्डपम्प को घंटो चलाकर उससे पानी निकाला गया लेकिन पानी मे महक और चिकनाई जैसी परत कम नही हुई , ग्रामीणों ने पानी को टब में भर कर रखा तो उसमें केरोसिन आयल जैसी महक आ रही थी वही पानी की ऊपरी सतह पर चिकनाहट जम रही थी ।
ऐसे फैली हैंडपम्प से खनिज पदार्थ आने की जानकारी….
लालाराम ने हैंडपम्प से खनिज पदार्थ निकलने की जानकारी सभी से छुपा रखी थी, लालाराम ने पूछने पर बताया कि “कुछ दिनों पहले मैंने अपने घर पर श्राद्ध कराया  था, इसी श्राद्ध के दौरान कुछ पुरोहित ब्राह्मणों को भी भोजन पर बुलाया था, सभी के भोजन ग्रहण करने के उपरांत जब पीने के लिए पानी हैण्डपम्प से लिया गया तब उसमें कुछ खनिज पदार्थ की महक आई, लोगो ने उस बक्त तक बात समझ नही पाई परन्तु जब हैण्डपम्प से दिन में पानी निकाला गया तो पाया की पानी की ऊपरी सतह पर कुछ परत जम गई और उसमें तेल जैसी महक आने लगी।” लालाराम ने यह जानकारी छुपाए रखी लेकिन बाद में इसकी खबर पूरे गाँव में फैल गयी।
लालाराम को सता रहा डर…
हैण्डपम्प से तेल निकलने की बात से लालाराम व उसका परिवार डरा सहमा हुआ है , उसको ये चिंता हो गई है कि कही प्रशासनिक अधिकारी आकर उसके हैण्डपम्प को खोदकर तो नही देखेगे, मकान में नुकसान होने की डर वजह से उसने ये सूचना देना किसी को मुनासिब नही समझा। लालाराम का कहना है कि “हम बेहद गरीब है जैसे   तैसे बढई गिरी का काम कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं, हमे डर है कि कही प्रशासन यहा आकर हमारे मकान को नुकसान न पहुंचा दे।”
एसडीएम को नही जानकारी…
वही इस मामले पर जब उपजिलाधिकारी अलीगंज रामदत्त राम से बातचीत की गई तो उन्होंने इस तरीके की किसी भी सूचना न होने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420