एक रूपये एवं उसके उपर के सिक्के न लेने वालों के विरुद्ध होगी प्राथमिकी दर्ज:डीएम
“अपना-मऊ”
मऊ। जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार ने सख्त निर्देश दिये कि सभी बैंक व्यवसायिक प्रतिष्ठान सभी एक रूपये एवं उसके उपर के सिक्के चलन में हैं, उन्हे ले अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। बताया जाता है कि कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं पेट्रोल पम्पो द्वारा एक रूपया या इससे उपर के सिक्के ग्राहकों से नहीं ले रहे यह अन्यन्त आपत्तिजनक है तथा एक रूपया एवं उसके उपर के सभी सिक्के चलन में है। अतः जो भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं पेट्रोल पम्पो द्वारा यदि ऐसी शिकायत प्राप्त होगी कि सिक्के नहीं ले रहें है। उनके खिलाफ रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के निर्देशानुसार उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।