एक दुराचारी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना सरायलखन्सी में दिनांक 19.12.2017 को उ0नि0 ज्ञान प्रकाश तिवारी मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कंधेरी मोड़ के पास से मु0अ0सं0 220ध्17 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पोस्को एक्ट में फरार वांछित अभियुक्त मोनू कंजड़ पुत्र दिलीप कंजड़ निवासी कंसहरी मोड़ थाना मरदह जनपद गाजीपुर हालपता कांशीराम आवास कंधेरी थाना सरायलखन्सी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।