खास-मेहमान

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर 04 जनवरी से मऊ में डीएम की पहल पर होगी भूमि विवादों का निस्तारण

मऊ, 30 दिसम्बर,2017। भूमि विवादों के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर 04 जनवरी,2018 से श्रावस्ती माडल प्रारम्भ किया जायेगा। जनपद के सभी थानों में दो-दो टीमें बनेगी तथा प्रत्येक टीम में 10-10 कर्मचारी/अधिकारी जिसमें राजस्व, पुलिस, चकबन्दी के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहेगे। इस प्रकार प्रत्येक महीने में चार दिन अर्थात प्रत्येक सप्ताह में 22 गांवों में इस टीम के द्वारा भूमि विवादों का निस्तारण किया जायेगा। इसकी तैयारियों एवं प्रथम चक्र में गांवों को चिन्हित कर सभी प्रमुख विन्दुओं पर चर्चा के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक, सभी उप जिलाधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि आई0जी0आर0एस0 के तहत सबसे अधिक शिकायतो वाले गावों को चिन्हित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद के अलावा अन्य विवादों/समस्याओं को भी दूर करने के लिए सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित तिथि 04 जनवरी,2018 को चिन्हित गांवों में संबंधित थानों से तथा संबंधित विभागों से टीमें जायेगी यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा कर्मचारी अधिकारी द्वारा अनुपस्थिति मिली तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जायेगी। जिलाधिकरी ने रोस्टर के अनुसार सभी थानों में टीमें बनाने के लिए सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि सभी तहसीलों एवं थानों में टीमें बना ले। जिससे 04 जनवरी,2018 को टीमें अपने-अपने गांवों में समय पर पहुच सके। जिलाधिकरी के निर्देश पर निर्धारित तिथि 04 जनवरी,2018 को निम्न गांवों में तहसील सदर के अन्तर्गत थाना हलधरपुर में खालिसपुर, इटौरा, थाना सरायलखन्सी में इन्दरपुर, अहिलाद, थाना कोपागंज में काछी कला, लैरोदोनवार, थाना कोतवाली में परदहां, सहादतपुरा, थाना मुहम्मदाबाद में अलाउद्दीन पट्टी, सिया बस्ती, थाना दक्षिण टोला में रैनी, बैराटपुर, तहसील मधुबन के अन्तर्गत थाना मधुबन में दुबारी, सूरजपुर, तहसील घोसी के अन्तर्गत थाना दोहरीघाट में सुरजपुर, भैसाखरग, थाना घोसी में भैसाखरक, अमिला, तहसील मुहम्मदाबाद के अन्तर्गत थाना चिरैयाकोट में जसडा, असलपुर, थाना रानीपुर में पलिया, चैनपुर में टीमें जाकर भूमि विवादों का निस्तारण करेंगी।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *