ईओ महिमा मिश्रा को राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
(राकेश मिश्रा लखीमपुर से)
लखीमपुर। शहर के मुहल्ला गोकुलपुरी के अविनाश मिश्रा की पुत्री महिमा मिश्रा अलीगढ जिले में अधिशाषी अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनके प्रयासों से प्रदेश में अलीगढ जिले की हरदुआगंज नगर पालिका परिषद सबसे पहले ओडीएफ घोषित हुई है। गांधी जयंती पर लखनऊ में प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने अधिशाषी अधिकारी महिमा मिश्रा को 21 हजार रुपये व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। महिमा ने हरदुआगंज नगरपालिका को खुले में शौच से मुक्त कराने में योगदान दिया था। नगरपालिका क्षेत्र में अब सभी घरों में शौचालय बन चुके हैं। इसके अलावा सामुदायिक व पब्लिक शौचालय भी बनवाए हैं। स्वच्छता ही सेवा जनजागरुकता कार्यक्रम के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिए लाेगों को जागरुक किया। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मनित किए जाने पर महिमा के घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। उधर अलीगढ़ में हरदुआगंज नगर पालिका परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मिले इस सम्मान से गदगद हैं। ईओ महिमा मिश्रा ने बताया कि इस सम्मान के लिए पालिका क्षेत्र का हर वह नागरिक तथा कर्मी का योगदान है जिसने ओडीएफ में पालिका की मदद की।