इस खिलौने से क्यों डर रहा है चीन !
चीन के लोग आज कल एक खिलौने से डर हुए हैं. और डरे भी क्यों ना देखने में ये खिलौना जितना ही छोटा और मामूली है. उतना ही खतरनाक. वैसे तो इस खिलौने को आइस्क्रीम स्टिक से बनाया गया है. जो एक तरह का धनुष है. लेकिन इस खिलौने ने ना सिर्फ चीन में रहने वाले बच्चों के परिजनों को परेशान कर रखा है. बल्कि यहां की पुलिस भी इस खिलौने वाले धनुष से परेशान हैं. एक उंगली के बराबर दिखने वाले इस खिलौने की कीमत 0.5 युआन है अगर इंडियन करेंसी में कीमत लगाएं तो करीब 6-7 रुपये में एक खिलौना मिलता है. जिसको आसानी से बच्चे खरीद रहे हैं. वैसे तो इस धनुष में दांत कुरेदने वाली स्टिक का इस्तेमाल हो रहा है. अगर इसकी जगह सुई या कोई और नुकिली चीज का इस्तेमाल करें तो ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है. हालांकि इस खिलौने को बनाने वाली कंपनी ने खिलौने के पैकेट पर लिखा है कि इसका इस्तेमाल इंसानों पर ना करें. ये खतरनाक हो सकता है. लेकिन चीन में छोटे-छोटे बच्चे इसका तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए अभिभवकों में डर है कि कहीं बच्चे एक दूसरे पर इससे हमला ना करे दें यही वजह है स्थानीय पुलिस इस खतरनाक खिलौने से बच्चों को दूर करने के प्रयास में जुटी है. जबकि कंपनी ने इस खिलौने को कॉकरोच के शिकार के लिए बनाया है.