इदरीसी समाज के सम्मेलन में बोले पालकी, मूल व्यवसाय में कम्पटीशन को दें बढ़ावा
मऊ। नगर के जहांगीराबाद में रविवार को इदरीसी समाज मऊ का वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य आतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मो.तैय्यब पालकी ने कहा कि इदरीसी समाज अपने बच्चो को सामाजिक उत्थान एवं शिक्षा पर विशेष जोर दे। कहा कि शिक्षा से एक व्यक्ति नहीं बल्कि व्यक्ति शिक्षित हो जाए तो समाज को शिक्षित करने लायक हो जाता है। श्री पालकी ने कहा कि इदरीसी समाज को यह भी सोचना होगा की वे अपने मूल व्यवसाय को आज के कम्पटीशन के युग में कैसे बड़े-बड़े उद्यमियों को टक्कर देगें, इस विषय पर विचार करना होगा। कहा कि कम्पटीशन से कभी भागना नहीं चाहिए, बल्कि कम्पटीशन तरक्की का एक माध्यम है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पालकी द्वारा वरिष्ठ इदरीसी समाज के कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान नसीर अहमद, सचिव फहीम अख्तर, उपाध्यक्ष फिरोज अहमद, स्फातुल्ला, डा.सिद्दीक, दिलशाद, फैयाजुद्दीन, मुमताज, शाहिद, इकबाल,इस्तेखार आदि मौजूद रहे।