आरक्षण की सूची जारी, कौन पायेगा टिकट कौन होगा चेयरमैन, खेल शुरू
मऊ। आखिरकार वृहस्पतिवार की देर रात को नगर निकायों की होने वाले चुनाव के लिए शासन ने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अध्यक्ष के आरक्षण की सूची पूरे प्रदेश की जारी कर दी। सूची जारी होते ही मऊ जनपद के नेताओं सहित जनता में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी है। वहीं आरक्षण की सूची से जहां बहुतेरों को मायूस होना पड़ा है तो बहुत से नेता मन मुताबिक सीट होने से काफी खुश हैं। अब वह आरक्षण के बाद अपने अपने सीट से अपने अपने पार्टी से टिकट पाने की जुगत में लग गये हैं। मऊ जनपद के नगर पालिका व नगर पंचायतों की सूची में एक मात्र नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है तो नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना पिछड़ा वर्ग व नगर पंचायत अमिला पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। वहीं नगर पंचायत घोसी पिछड़ा वर्ग महिला, मधुबन पिछड़ा वर्ग महिला इसके अलावा नगर पंचायत अदरी पिछड़ा वर्ग महिला, नगर पंचायत कोपागंज पिछड़ा वर्ग महिला, नगर पंचायत दोहरीघाट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ है।
ग्राम सभा से नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद पहली बार नयी नगर पंचायत की सीट बनी व पहला चुनाव के लिए नगर पंचायत चिरैयाकोट की सीट महिला के लिए आरक्षित हुआ है तो पहली बार ही नवसृजित नगर पंचायत वलीदपुर की सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुआ है।
आरक्षण की सूची जारी होते ही प्रत्याशी अब अपने अपने दल से टिकट के जोर आजमाइश के अंतिम दौर में जी जान से लग गये हैं। कुछ तो रात में ही लखनऊ के लिए रवाना हो गये तो कुछ सुबह निकले हैं।
कृपया आरक्षण सूची का मिलान सरकारी गजट से भी कर लें। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अपना-मऊ जिम्मेदार नहीं है।
मऊ आजमगढ़ गाजीपुर वारणसी की ताजा खबरें