आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु गोरखपुर रेल प्रशासन ने चलाया अतिरिक्त ट्रेन
गोरखपुर। आगामी त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु रेल प्रशासन ने 01115/01116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी तथा 01087/01088 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 04-04 ट्रिपों में करने का निर्णय लिया है।
01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार 14, 21, 28 अक्टूबर एवं 04 नवम्बर,2017 को 00.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर दूसरे दिन छिवकी स्टेशनों पर रूकते हुये वाराणसी से 06.10 बजे, औड़िहार से 06.50 बजे, मऊ से 07.55 बजे, भटनी से 09.32 बजे, देवरिया सदर से 10.05 बजे छूटकर गोरखपुर 11.25 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01116 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक रविवार 15, 22, 29 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2017 को 14.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 14.55 बजे, भटनी से 15.22 बजे, मऊ से 16.55 बजे, औड़िहार से 18.12 बजे, वाराणसी से 19.35 बजे छूटकर छिवकी, दूसरे दिन मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, ईगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकते हुये तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 00.20 बजे पहुंचेगी ।
इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 20 तथा एस.एल.आर.डी. के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे।
01087 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार 11, 18, 25 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर,2017 को 00.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रूकते हुये इलाहाबाद से दूसरे दिन 01.25 बजे, इलाहाबाद सिटी से 01.52 बजे, ज्ञानपुर से 03.22 बजे छूटकर मंडुवाडीह 04.45 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 01088 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विषेष गाड़ी मंडुवाडीह से प्रत्येक वृहस्पतिवार 12, 19, 26 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर,2017 को 06.30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर से 07.32 बजे, इलाहाबाद सिटी से 09.37 बजे, इलाहाबाद से 10.15 बजे छूटकर मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, दूसरे दिन भुसावल, नासिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण स्टेशनों पर रूकते हुये लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.30 बजे पहुंचेगी ।
इस विषेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 20, एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे ।