आईएमए ने जेल में लगाया स्वास्थ्य शिविर, बंदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
मऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से रविवार को जिला कारागार स्थित अस्पताल प्रांगण में बंदियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान 300 से अधिक बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों बंदियों को बदलते मौसम के अनुसार स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान की सलाह दिया गया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. पीएल गुप्ता, सचिव डॉ. अशोक वर्मा ने आईएमए के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक अविनाश गौतम, चिकित्साधिकारी जेल डॉ. मो. आसिफ, जेलर रत्नाकर सिंह, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. पीएल गुप्ता, सचिव डॉ. अशोक वर्मा, डॉ.गंगा सागर सिंह, डॉ.एनके सिंह, डॉ. सरफराज अहमद, डॉ. एचएन सिंह, डॉ. ओपी सिंह, डॉ. एके रंजन, डॉ. मनोज यादव, डॉ. जयनाथ सिंह, डॉ. असगर अली, डॉ.मुकेश वर्मा, डॉ.आरके लाल, डॉ. मंगला सिंह, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. सत्यानंद राय, डॉ. डीएन राय सहित भारी संख्या में जेल कर्मी उपस्थित रहे।