अपना जिला

आइडियल किड्स गुरुकुल में बच्चों को दी गयी ट्रैफिक नियम की जानकारी

मऊ। आइडियल किड्स गुरुकुल निजामुद्दीनपुरा में ट्रैफिक नियम व बेटी बेटा एवं शिक्षा जैसे उद्देश्यपरक कार्यक्रम किया गया। जिसमें बच्चों को ट्रैफिक नियम की जानकारी व शिक्षा संबंधी जानकारी दी गई। शिक्षिकाओं ने अपने छात्र-छात्राओं को बताया कि सड़क पर हमेशा बायें की तरफ चलें, सड़क पार करते समय पहले दाएं-बाएं देखें और तब सड़क पार करें और बच्चों के माध्यम से लोगों से अपील की गई ठंड के समय में कोहरा ज्यादा होता है, जिससे आगे देखने में मुश्किल होती है इस कारण अपने वाहन धीरे चलाएं हेलमेट, सीट बेल्ट, फॉग लाइट आदि का अपने वाहन के साथ प्रयोग करें जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। वही बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया गया कि शिक्षा से हमारा एक अच्छा समाज बनता और हमारा देश आगे बढ़ता है। डॉ अमित सिंह ने बच्चों के माध्यम से सभी लोगों से कहा कि शिक्षा एक अमूल्य है जिसे सभी को ग्रहण करना चाहिए इसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। बेटा-बेटी एक साथ बिना भेदभाव के शिक्षा ग्रहण करें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके और हमारे देश को वह आगे ले जा सके। क्योंकि बच्चे ही हमारे देश के आधार होते हैं। इनका जितना विकास करेंगे मेरा देश उतना ही विकास करेगा। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से नव्या, पलक, दित्या, आदित्य, प्रणव, शिवेश, आयुषी आदि बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर सभी से अपील किया। कार्यक्रम में आइडियल किड्स गुरुकुल के प्रिंसिपल डॉ प्रतिष्ठा सिंह ने कहा कि जब भी रेलवे क्रॉसिंग पार करें वहां पर लाइट संकेतों का ध्यान जरूर रखें लाल लाइट जलने पर रुक जाएं पीला लाइट जलने पर वेट करें ग्रीन लाइट जलने पर आगे बढ़े। कार्यक्रम में डिप्टी चेयरमैन डॉक्टर मयंक चौबे ने विनीता मैम, प्रीति मैम, प्रियंका मैम, सोनम मैम आदि ने भी बच्चों को शिक्षा और ट्रैफिक नियमों से संबंधित जानकारियां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *