अवैध शराब सहित, शराब बनाने के उपकरण के साथ 3 शख्स गिरफ्तार
मऊ। जनपद के थाना घोसी पुलिस द्वारा रविवार सायंकाल उप निरीक्षक अमरजीत यादव मय हमराहियान के साथ मिश्रौली तिराहा से काउस राजभर पुत्र स्व0 पलकधारी निवासी तिघरा थाना घोसी के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथगिरफ्तार किया गया। तथा सिधारी चौक कस्बा बोझी से सुनील उराव पुत्र चन्दर उराव निवासी करौंदी थाना गुमला जनपद गुमला झारखण्ड के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमश: मु0अ0सं0 577/17 धारा 272, 273 भादवि व धारा 60(2) आबकारी अधिनियम एवं मु0अ0सं0 776/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा राजेन्द्र राजभर पुत्र स्व0 हरखू प्रसाद निवासी चन्द्रभानपुर थाना कोतवाली मऊ के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ
गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 517/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।