अवैध शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, 20 लाख रुपये की अंग्रेजी व देशी शराब, दो गिरफ्तार
मऊ। आगामी नगरपालिका चुनाव के दृष्टिगत जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब करोबार/कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रानीपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना रानीपुर क्षेत्रार्न्तगत मिर्जापुर गांव से अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये लगभग 20 लाख रुपये कीमती कुल 490 पेटी अंग्रेजी शराब, शराब बनाने की मशीन व अन्य उपकरण, सात ड्रम शीरा व भारी मात्रा में ढक्कन व शीशी बरामद कर दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 19/20 अक्टूबर 17 को थाना प्रभारी राममूरत यादव मय हमराहियान के साथ जरिये मुखबिर खास की सूचना पर थाना रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत मिर्जापुर से रामध्यान यादव के घर पर दबिश देकर 9225 शीशी (1845 लीटर), खाली शीशी 40 पैकेट, 7840 नग, 07 बोरी ढक्कन, 07 ड्रम केमिकल शीरा, एक अदद पैकिंग मशीन, आरओ मशीन, भारी मात्रा में नौसादर, फिटकिरी, गत्ता व कारटून बरामद कर रामध्यान पुत्र ध्रूपत यादव निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर मऊ को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर मिर्जापुर मनोज कुमार के घर से 150 पेटी 180 एमएल (6750 लीटर) अंग्रेजी, 35 पेटी 750 एमएल (420 बोतलें), 10 पेटी 180 एमएल (450 शीशी), भारी मात्रा में कूटरचित रैपर, होलाग्राम, नौसादर, यूरिया फिटकिरी बरामद कर सोहित यादव पुत्र बरसाती निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर मऊ को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तो तथा चार अन्य अभियुक्तों उमेश यादव पुत्र प्रह्लाद, अभय सिंह पुत्र उमेश, मनोज पुत्र राममूरत, धर्मेन्द्र पुत्र सोहित निवासीगण मिर्जापुर थाना रानीपुर मऊ के विरुद्ध क्रमशः 294, 295/17 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि व 60,60(2) आबकारी अधि0 व 63 कापीराइट अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रामध्यान पुत्र ध्रूपत यादव निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर मऊ, सोहित यादव पुत्र बरसाती निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर मऊ। सामान बरामदगी में 205 पेटी में 9225 षीषी (1845 लीटर),150 पेटी 180 एमएल (6750 लीटर) अंग्रेजी, 35 पेटी 750 एमएल (420 बोतलें) अंग्रेजी, 10 पेटी 180 एमएल (450 शीशी), 07 ड्रम ओपी, खाली शीशी 40 पैकेट, 7840 नग, 07 बोरी ढक्कन, एक-एक अदद पैकिंग मशीन व आरओ मशीन, भारी मात्रा में नौसादर, फिटकिरी, गत्ता व कारटून। पुलिस टीम में प्रमुख रूप से उ0नि0 राममूरत यादव (थानाध्यक्ष रानीपुर), उ0नि0 राजनरायण पाण्डेय (आईसीआपी काझा) मय हमराह, उ0नि0 संजय सरोज (प्रभारी स्वाट टीम-2) मय हमराह।
थाना हलधरपुर क्षेत्रार्न्तगत पेट्रोल पंप के पास ट्रक में मिली लाष के मामले में संलिप्त एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे मोबाईल फोन व आलाकत्ल बरामद।