अरे रे ये क्या हुआ, प्रेम के खेल में, प्रेमी गया जेल में
(फतेह बहादुर गुप्ता)
रतनपुरा/मऊ। जिले की हलधरपुर पुलिस ने एक प्रेमी युगल को पहसा बाजार से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भागने की तैयारी मे थे। पुलिस ने गिरफ़्तार प्रेमी को जेल भेज दिया, जबकि बरामद बालिका को महिला पुलिस की अभिरक्षा में चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
बताया जाता है कि बालिका के पिता के तरफ से हलधरपुर थाने में इस आशय का अभियोग पंजीकृत कराया गया था कि गांव के ही युवक अमित पुत्र कतवारू उसकी लड़की को बहला फुसला कर के भगा ले गया है। पुलिस इस प्रकरण को धारा 363/366 के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। 16 जनवरी मंगलवार के दिन पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी युवक बालिका को लेकर के पहसा बाजार से कहीं और भागने की फिराक में है, सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और इस युगल को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी युगल को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद देखते ही देखते वहां भीड़ इकठ्ठा हो गयी, पुलिस ने युवक को जेल भेज कर बालिका को मेडिकल मुआयना के लिए महिला अस्पताल भेज दिया।