अरे ये क्या! स्टार्ट करते ही बाइक जल उठी, जरा सी देर में राख
(पीलीभीत से नीरज)
पीलीभीत 04 सितंबर। नगर के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में भीड़ से भरे बिजलीघर चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक अचानक जल उठी और कुछ देर में राख हो गई। सोमवार को यह हादसा उस समय हुआ जब एक युवक ने अपनी पल्सर बाइक को स्टार्ट किया। गनीमत यह रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। आग लगते ही युवक बाइक को अपने से दूर कर दिया।
उत्तराखंड के टनकपुर का रहने वाले युवक मधुसूदन ने बताया कि वो अपनी पल्सर बाइक से पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला नखासा में अपनी रिश्तेदारी में किसी काम से आया था। सोमवार को दोपहर बापस जाने के लिए उसने जैसे ही बाइक स्टार्ट करने के लिए जैसे ही सेल्फ स्टार्ट का बटन दबाया,बाइक धू-धू कर जल उठी। देखते ही देखते ऊंची लपटें उठने लगीं। घटनास्थल बिजली घर चौराहे के पास ट्रैफिक काफी था। राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। लोग बचने की कोशिश में इधर-उधर वाहन दौड़ाने लगे। गनीमत यह रही की कोई व्यक्ति बाइक की चपेट में नहीं आया। युवक के रिश्तेदार जो उसे विदा करने आये थे, जब-तक पानी लाकर आग बुझाने में कामयाव हुए, तब-तक बाइक पूरी तरह से जल लगभग राख में तब्दील हो चुकी थी ।