अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के अंतिम दिन
मऊ, 23 सितम्बरर। पं0दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के अंतिम दिन नगर पालिका कम्यूनिटी हाल बकवल में प्राथमिक एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं सहित विभिन्न समाजिक मुद्दों पर अपना विचार एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रस्तीपुर नगर क्षेत्र के पुरस्कृत बच्चों द्वारा स्वच्छता पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। उक्त अवसर पर होम्योपैथिक विभाग के तरफ से डा0 नम्रता श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित जनता एवं बच्चों को इस मौसम में होने वाले बीमारियों से बचे कैसे इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन आज सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व शासन के निर्देश के क्रम में सभी नौ विकास खण्डों में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न हो चुका है। तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय ने कहा कि इस आयोजन से निश्चित रूप से एक छत के नीचे सभी योजनाओं के बारे में लोगों को तथा स्कूली बच्चों को जानकारी प्रदान की गयी इससे जनता को निश्चित रूप से लाभ मिला है। उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए एवं समाज के अन्तिम व्यक्ति के विकास के बारे में सोचना चाहिए। उक्त अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार द्वारा पंडित दीनदयाल जी के विचारों पर प्रकाश डाला गया। परियोजना निदेशक बी0बी0सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कार्य क्रम का संचालक राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण, पंचायती राज, मनरेगा, कृषि, समाज कल्याण, लधु सिंचाई, बाल विकास एवं महिला कल्याण, पी0डी0डी0आर0डी0ए0, पशुधन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, राजकीय यूनानी चिकित्सालय, होम्यो पैथिक, राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, कौशल विकास मिशन, जिला विज्ञान क्लब, पशुपालन विभाग, मतस्य विभाग, गन्ना विभाग, जल निगम, श्रम प्रवर्तन, वन, मत्स्य, सेवा योजन कार्यालय, महिला समाख्या, लधु सिंचाई, बेसिक शिक्षा, परिवहन विभाग, यूनियन बैक आफ इण्डिया, उद्यान सहित सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की प्रदर्शनी लगाकर योजनाओं का लाभ जनता को दिया गया। उक्त अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार रामचन्द्र यादव द्वारा सरकार की योजनाओं का सांस्कृतिक माध्यम से बताया गया।उक्त अवसर पर नगर शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम, जिला समन्वयक योगेन्द्र यादव, नगर अध्यक्ष चन्द्रपाल राय, सुधा वर्मा, अरूण कुमार सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।