अनिल मिश्रा की अगुवाई में विश्व शान्ति आंदोलन के लिए सत्याग्रह अभियान चलाया
घोसी। तहसील मुख्यालय पर अनिल मिश्रा की अगुवाई में विश्व शान्ति आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने अपनी मांग रखी की, गन्दे दृश्य दिखाओ मत, नारी को लजाओ मत साथ ही बेसहारा विधवाओ को पेंशन की मांग ,पूरे विश्व में एक ही प्रकारकी शिक्षा की व्यवस्था हो ,जाती वाद समाप्त हो, गीता, कुरआन, बाईबल, की अच्छी शिक्षा से पूरी दुनिया को एक सूत्र में बांधने का प्रयास, पत्रकार पर हो रहे जुल्मो के खिलाफ, पूरे विश्व में भाईचारा कायम हो, 5 अक्टूबर को विश्व बंधुत्व एकता दिवस मनाया जाने की भी बात रखी गयी। इस सत्याग्रह आंदोलन का पत्रक घोसी उपजिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्पति को भेजा गया। इस अवसर पर घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, आकिब सिद्दीकी, गोपाल साहनी, तारिक़ घोसवी, सलमान घोसवी, रामायन यादव, दयाशंकर सिंह, अहमदुल्ला एडवोकेट, सुदामा, रामनगीना, महेंद्र, अनिरुद्ध ,सोनू, रविन्द्र, राकेश मिश्रा, एवं सभी नगर वासी उपस्थित रहे,