अदालत का फैसला ! विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने पर एफआईआर का आदेश
मऊ। विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने मामले में सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई सुनवाई के बाद अदालत ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर विवेचना करने का आदेश दिया कोतवाली थाने के मुंशीपुरा निवासी सलमा खातून ने कहा कि मेरे ही गांव के राशिद ऊफ पप्पू शाहिद दानिश उसकी मां व इश्तेयाक ने मेरे लडके को विदेश भेजने के नाम पर 1लाख 90 हजार रुपये हड़प लिया दूसरे मामले में कोतवाली नगर के पतिला निवासी अरूण प्रताप को आरोपी अमरजीत तथा दो अन्य लोगों ने वादी को कचहरी से घर जाते समय रास्ते में मारा पीटा तथा 400 रूपया छीन लिया आदालत ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का आदेश कोतवाली नगर को दिया