1-सिक्कों से किया तौबा,तो होगी कार्रवाई
मऊ के जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार ने साफ साफ लहजे में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वो एक रुपये या उससे ऊपर के सिक्कों को ग्राहकों से स्वीकार करें. ऐसा नहीं करने पर उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जो सिक्के लेने से मना कर रहे हैं. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.
2-खोखले साबित हुए प्रशासन के दावे
बकरीद के मौके पर जिले में दिनों तक लगातार बिजली देने का दावा करने वाली प्रशासन के दाव उस समय खोखले साबित हो गएं. जब सहादतपुरा के मछली मार्केट के पास अंडरग्राउंड केबिल बस्ट कर गई. और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. गौरतलब है कि प्रशासन ने बकरीद के मौके पर बिना कटौती लगातार तीन दिन तक बिजली देने की बात कही थी.
3-घर में करंट लगने से महिला की मौत
घोषी के करीमुद्दीनपुर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक महिला अपने घर में ही बिजली के करंट की चपेट में आ गई. स्थानीय निवासी नेसार अहमद की पत्नी अकीला जब अपने घर में झाड़ू लगा रही थी. उसी वक्त घर में लटकते नंगे तार से अचानक उसका चेहरा छू गया. जिससे वो करंट की चपेट में आकर झुलस गईं. आनन-फानन में लोग महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गएं. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
4-धूमधाम से मन ईल-उल-अजहा
मऊ नगर सहित पूरे जिले में शनिवार को धूमधाम से ईल-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार मनाया गया. इस दौरान मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने शनिवार को सुबह दोगाने की नमाज अदा किया. उसके बाद लोगों एक दूसरे को बधाई दी. वहीं अन्य धर्म से जुड़े लोगों ने भी मुस्लिम बंधुओं को बधाई देकर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की. हम आपको बता दें कि दुनिया के मुसलमान समूचे इब्राहिमी को नूरा करने के लिए इस पर्व को इबादत के रुप में मनाते हैं. साथ इस मौके पर कुर्बानी जैसी नेक कर्म भी करते हैं.
5-डेयरी उद्यमिता विकास योजना का कार्यशाला आयोजित
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण किसान विकास बैंक मऊ के तत्वावधान में शनिवार को डेयरी उद्यमिता विकास योजना का जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के बैंकर्स के अलावां पशु पालन विभाग के डिप्टी सीबीओ, नाबार्ड के डीडीएम भी मौजूद रहें. कार्यशाला में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से डेयरी उद्यमिता पर प्रकाश डालते हुये इसके लाभ के बारे में जानकारी दी.
6-जनकल्याणकारी योजनाओं में धांधली और बन्दर-बाट
जिले के नदवासराय विकास खण्ड बड़रांव के भिखारीपुर समेत अगल-बगल के ग्रामसभाओं में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में धांधली और सरकारी धन की बन्दर बाट का मामला सामने आने के बाद. ग्रामसभा के लोगों में काफी गुस्सा है. गौरतलब है कि गांवों में सोलर लाइट और स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए बाजार के मूल्य से कई गुना अधिक की बिल-बाऊचर बनाकर धन उगाही किया जा रहा है. जिससे नाराज ग्रामिणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारीयों से की है.
7-मुहम्मदाबाद में चोरों ने मंदिर पर किया हाथ साफ
मुहम्मदाबाद गोहना के शहीद चौराहे पर लोगों की भीड़ उस वक्त जमा होने लगी. जब पता चला की स्थानीय शिव मंदिर में रखी दान पेटिका गायब हो गई है. मंदिर में रखे दान पेटिका पर चोरों ने शुक्रवार रात हाथ साफ कर लिया. चोरों ने मंदिर के पीछे का दरवाजा तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश किया था. इस घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. फिलहाल मंदिर के पुजी सत्यानारायण द्विवेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
8-चोरों ने दुकान से उड़ाया लाखों का सामान
जिले में पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद चोर अपने मंसूबों में लगातार कामयाब हो रहे हैं. एक तरफ जहां चोरों ने भगवान की दान पेटिका पर हाथ साफ कर लिया. वहीं दूसरी तरफ नगर कोतवाली के जानकी कांप्लेक्स में एक दुकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. वहीं इस मामले के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों में काफी गुस्सा है.
9-DCSK रोड पर बदमाशों ने मोबाइल छीना
मऊ शहर के निजामुद्दीनपुरा इलाके के डीसीएसके रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े एक युवक से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. चौकाने वाली बात ये है कि पिकेट पर तैनात पुलिस वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. उधर मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई. हालांकि पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी. फिलहाल पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है
10-खत्म हुआ खतरा, लेकिन तबाही के निशान बाकी है
मधुबन स्थानीय तहसील क्षेत्र के हाहानाला पर घाघरा का जलस्तर भले ही खतरे की निशान से काफी नीचे चला गया. लेकिन बाढ़ से मची तबाही का मंजर अभी भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. जिससे उबरना स्थानी निवासियों के लिए आसान नहीं होगा. देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की तरफ से स्थानीय लोगों को फिर से बसाने में कितनी मदद मिलती है. खैर जलस्तर खतरे के निशान से 65.38 मीटर पर पहुंच गया है. और बाढ़ की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो गई है.