अपना जिला

शीतला माता मंदिर में चोरी की गुत्थी सुलझी, माँ का श्रृंगार बरामद

मऊ के शीतला माता मंदिर में चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है।, गुरूवार को गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने नगर कोतवाली में प्रेसवार्ता कर चोरी के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभियुक्त दीपक राय उम्र 26 निवासी ग्राम बेटावर कला थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया है तथा इस मामले में वांछित अभियुक्त विराज ( धर्मेंद्र गुप्ता ) ग्राम बेटावर कला थाना जनपद गाजीपुर फरार है।

Theft in Sheetla Mata Mandir of Mau solved, Maa's makeup recovered
Theft in Sheetla Mata Mandir of Mau solved, Maa’s makeup recovered

मऊ पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाई और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया है….
देखिए…वीडियो लिंक शीतला मंदिर में चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

अपर पुलिस अधीक्षक श्री अत्री ने बताया कि अभियुक्त एक शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है, जो बड़े-बड़े मंदिरों में कीमती मूर्ति और जेवरात आदि की चोरी कर घटना को अंजाम देते हैं। मां शीतला धाम में चोरी की के घटना के बाद ही अभियुक्त को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने मेरे नेतृत्व में तीन टीम बनाई थी। सभी टीम घटना के बाद चोर के सुराग में लग गई‌।

Theft in Sheetla Mata Mandir of Mau solved, Maa’s makeup recovered

अत्री ने बताया कि विगत दो-तीन दिनों से लगातार दिन रात सीसीटीवी फुटेज अवलोकन बैंक अकाउंट डिटेल वह मोबाइल नंबर कैसे रिलायंस थाना कोतवाली नगर मऊ के अंतर्गत मसूदा धाम में हुई चोरी की घटना में शामिल कर को पुलिस 5 मार्च 2025 9:20 पर 41 अगस्त पारदर्शी गुर्जर में सफेद व्यक्ति को रात के समान के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा में कुल 50 नग जेवरात चोरी की बात की गई थी, जिसमें से को लेकर 41 नग जेवरात बरामद हो चुके हैं। जबकि अभी उसने बताया कि उसने सिर्फ 47 नग जेवरात चोरी किया था। इस प्रकार से मऊ पुलिस ने 97 प्रतिशत चोरी के जेवरातों को बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *